RPSC Assistant Professor Recruitment 2025 – 574 पदों पर भर्ती

RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: राजस्थान में 574 पदों पर भर्ती शुरू

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य (Assistant Professor) के 574 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 30 विषयों में स्थायी पद भरे जाएंगे। इच्छुक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2025 से शुरू होकर 19 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।


RPSC Assistant Professor Recruitment 2025 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती संगठन राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
पद का नाम सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग)
विज्ञापन संख्या 10/2025-26
कुल पद 574
वेतनमान लेवल-10 (₹15,600 – ₹39,100, ग्रेड पे ₹6,000)
कार्यस्थान राजस्थान
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2025
आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रम तिथि
अधिसूचना जारी 18 सितंबर 2025
आवेदन प्रारंभ 20 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2025
परीक्षा तिथि 1 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक

रिक्तियों का विवरण (574 पद)

आरपीएससी द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग के अंतर्गत 30 विषयों में पद जारी किए गए हैं। विषयवार रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है:

विषय पदों की संख्या
हिन्दी58
अंग्रेजी21
संस्कृत26
उर्दू8
फारसी1
बॉटनी42
केमिस्ट्री55
गणित24
भौतिकी11
प्राणीशास्त्र38
ए.बी.एस.टी.17
ई.ए.एफ.एम.8
अर्थशास्त्र23
सांख्यिकी1
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन10
भूगोल60
विधि (Law)10
इतिहास31
होम साइंस12
समाजशास्त्र24
दर्शनशास्त्र7
राजनीति विज्ञान52
लोक प्रशासन6
मनोविज्ञान7
गारमेंट प्रोडक्शन एवं एक्सपोर्ट मैनेजमेंट1
ड्राइंग एंड पेंटिंग8
टेक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग2
संगीत (वोकल)6
संगीत (वाद्य)4
नृत्य1

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थी₹600
ओबीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/सहरिया वर्ग₹400
दिव्यांगजन₹400

आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है। जिन्होंने पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया है, उन्हें दोबारा शुल्क नहीं देना होगा।


शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर (Master’s Degree) होनी चाहिए। साथ ही UGC/CSIR NET या SLET/SET योग्यता आवश्यक है।

जिन अभ्यर्थियों ने 2009 या 2016 के रेगुलेशन के तहत पीएचडी की है, उन्हें NET/SLET/SET से छूट प्राप्त होगी।


आयु सीमा (1 जुलाई 2025 के अनुसार)

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

चयन की प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी की जाएगी:

  1. लिखित परीक्षा
  2. साक्षात्कार (Interview)
  3. दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण

परीक्षा पैटर्न

पेपर विषय अंक अवधि
पेपर Iविषय संबंधित प्रश्न753 घंटे
पेपर IIविषय संबंधित प्रश्न753 घंटे
पेपर IIIराजस्थान सामान्य अध्ययन502 घंटे
कुल अंक200

परीक्षा में न्यूनतम 36% अंक प्रत्येक पेपर में तथा कुल मिलाकर 40% अंक आवश्यक हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद 24 अंकों का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।


वेतनमान

सहायक आचार्य पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-10 के तहत ₹15,600 – ₹39,100 का वेतनमान तथा ₹6,000 ग्रेड पे प्रदान किया जाएगा। परिवीक्षा अवधि में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार नियत वेतन देय होगा।


आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. “News & Events” सेक्शन में Assistant Professor 2025 Notification के लिंक पर क्लिक करें।
  3. नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  4. SSO पोर्टल पर लॉगिन करें और Recruitment Portal में जाएं।
  5. “Apply Now” पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरें।
  6. आवश्यक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  7. श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  8. सभी जानकारी सत्यापित कर फाइनल सबमिट करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन प्रारंभ तिथि 20 सितंबर 2025
अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2025
ऑनलाइन आवेदन करें Apply Now
आधिकारिक अधिसूचना Download Notification
आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in

Post a Comment

Previous Post Next Post